RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार, 900 से ज्यादा यात्री हुए घायल

ओडिशा -03 जून (rhnn) : ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर में खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे।

इस हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कई लोगों को यह साफ नहीं है कि आखिर तीन ट्रेनें आपस में टकराईं कैसे? वहीं, करीब 900 लोग घायल हैं। इस घटना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ से लेकर सुरक्षाबलों के कई जवानों को भी राहत-बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार सुबह भी घटनास्थल से शवों को निकालने का काम जारी रहा।

Related posts