RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, एक गंभीर

रामपुर/शिमला-28 जून (rhnn) : राजधानी शिमला के रामपुर में शलून कैंची के पास ऑल्टो कार HP06B-3901 सड़क से 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान अविनाश मांटा उम्र 24 वर्ष , सुमन उम्र 22 वर्ष , हिमानी उम्र 22 वर्ष और संदीप उम्र 40 वर्ष के तौर पर हुई है। घायलों में शिवानी उम्र 22 वर्ष पुत्री दलीप कुमार गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर की है।

Related posts