ठियोग/शिमला 22 सितंबर 2025 (RHNN) : सीबीएसई की ओर से डीएवी सीपीएस गजेड़ी, ठियोग में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य आरबीएस थापा और श्रुति डडवाल ने विशेषज्ञ के रूप में शिरकत की। इसमें सीबीएसई से संबद्ध शिक्षण संस्थानों के करीब 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में छात्रों से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की गई और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए चार मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया— भावनात्मक समर्थन , तनाव प्रबंधन , आत्मविश्वास बढ़ाना , सकारात्मक वातावरण तैयार करना। अंत में प्रधानाचार्य आरबीएस थापा ने कहा कि ऐसे प्रयासों से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को मजबूत किया जा सकता है। इससे वे स्वस्थ और सफल जीवन की ओर अग्रसर होंगे।
previous post