शिमला 22 सितंबर 2025 (RHNN) : पेंशनर वेलफ़ेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की ठियोग ब्लॉक बैठक सोमवार को जिला मुख्य सलाहकार बुद्धि राम जस्टा की अध्यक्षता में शिमला में हुई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव भूप राम वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सैन राम नेगी, मुख्य संगठन सचिव मदन शर्मा और जिला कोषाध्यक्ष सुदामा राम शर्मा मौजूद रहे। बैठक में ठियोग ब्लॉक की तदर्थ कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें मोहन दास को प्रधान, इंद्र सिंह कमल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहन लाल रदनोलटा को उपाध्यक्ष, श्याम लाल को महामंत्री और रतन कमल कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ शीघ्र ही सदस्यता अभियान तेज करेगा और आगामी चुनाव को लेकर आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी। इसके अलावा 17 अक्तूबर, 2025 को जिला स्तरीय विरोध रैली आयोजित करने पर भी रणनीति बनाई गई। पेंशनरों ने सरकार पर पिछले आठ वर्षों से वित्तीय लाभ न देने का आरोप लगाया और कहा कि इससे पेंशनरों में गहरा रोष है। इसी कड़ी में 25 सितंबर को रोटरी क्लब शिमला में जिला स्तरीय बैठक होगी, जिसमें सभी 12 ब्लॉकों के पदाधिकारी भाग लेंगे और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल की रणनीति बनाई जाएगी।