RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

कोटगढ में पहली ऑनलाइन शादी, बनी चर्चा का विषय

शिमला-12 जुलाई (rhnn) : हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने से ऊपरी शिमला का आम जनजीवन अस्त व्यस्त के कारण ऑनलाइन शादी करवाई गई है । जिसमें जिला शिमला के कोटगढ के आशीष सिंघा ने कुल्लू की शिवानी ठाकुर से पुरे रीती रिवाज़ के साथ ऑनलाइन शादी की है। अब ये शादी चर्चा की विषय बनी हुई है, क्योंकि पहली बार प्रदेश में ऐसा हुआ है कि लगातार मूसलाधार बारिश के कारण ऑनलाइन शादी करवाई गई है।

Related posts