शिमला 04 जुलाई 2025 (rhnn) : टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की केंद्रीय टीम ने की हिमाचल प्रदेश के सचिव राज्यपाल श्री सी.पी. वर्मा से मुलाकात कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (National TB Elimination Program) के अंतर्गत चल रहे “टीबी मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में क्षयरोग उन्मूलन के प्रयासों का ज़मीनी स्तर पर अवलोकन किया। टीम द्वारा सोलन एवं शिमला जिलों के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर गतिविधियों की समीक्षा की गई। दौरे के उपरांत टीम ने सचिव राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश श्री सी. पी. वर्मा, आई.ए.एस. से शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश में चल रहे क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। बैठक के दौरान “निक्षय मित्र” पहल और राज्य में समुदाय आधारित भागीदारी के माध्यम से क्षयरोगियों को दी जा रही पोषण एवं मनो-सामाजिक सहायता पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ल व सचिव राज्यपाल श्री सी. पी. वर्मा “निक्षय मित्र” बने! यह कदम राज्य में जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को क्षयरोग उन्मूलन में भागीदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। भारत सरकार की ओर से केंद्रीय टीम का नेतृत्व डॉ. भवानी सिंह, टीबी अधिकारी, केंद्रीय टीबी प्रभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया गया। उनके साथ डॉ. धर्मा राव, राष्ट्रीय प्रमुख, निक्षय मित्र अभियान उपस्थित रहे।
राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश के राज्य कार्यक्रम अधिकारी (NTEP) डॉ. यशपाल शर्मा, राज्य आईईसी अधिकारी श्री एल.आर. शर्मा, राज्य टीबी सेल से डॉ. निशांत सोनी, श्री सुनील सविता, डॉ. अपर्णा, सुश्री शिल्पी पांडे एवं सुश्री अनीता चौहान इस अवसर पर उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने राज्यपाल की भूमिका को “टीबी मुक्त भारत” अभियान के लिए प्रेरणादायक बताते हुए, जनभागीदारी एवं सामुदायिक सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।