RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पोर्टमोर विद्यालय की छात्राओं का परचम

शिमला 27 अगस्त, 2025 (RHNN) : बड़ू साहिब स्थित एटरनल यूनिवर्सिटी, सिरमौर में आयोजित एनसीसी का राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पोर्टमोर विद्यालय की छात्राओं के नाम रहा। 1 एच.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन के तत्वावधान में हुए इस शिविर में प्रदेशभर के लगभग 600 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में पोर्टमोर स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ संस्था का खिताब अपने नाम किया। छात्राओं ने एकल गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, खो-खो, रस्साकशी, ड्रिल, फायरिंग और समूह चर्चा प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम और स्लोगन लेखन में द्वितीय स्थान भी जीता।

शिविर में कैडेट सायेशा कपरेट को सर्वश्रेष्ठ कैडेट और कैडेट अर्पिता को सर्वश्रेष्ठ कमांड का पुरस्कार मिला। पोर्टमोर विद्यालय की ओर से अंग्रेज़ी व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में 41 छात्राओं ने भागीदारी की। समापन अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक बतारा ने पोर्टमोर कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और उत्साही भागीदारी की सराहना की।

विद्यालय लौटने पर प्राचार्या राखी पंडित ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि एनसीसी शिविर केवल प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों तक सीमित नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, टीम भावना, राष्ट्र सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व जैसे जीवनोपयोगी गुण सिखाता है।उन्होंने छात्राओं को सेना व अन्य सेवाओं में करियर संभावनाओं के बारे में प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related posts