RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

कैदियों की बुनियादी ज़रूरतों का ख्याल रखना मानवीय जिम्मेदारी : पूजा गोयल

शिमला 28 अगस्त, 2025 (RHNN): रोटरी क्लब शिमला हिल क्वीन समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार नई मिसालें कायम कर रहा है। क्लब की टीम ने कैथू जेल का दौरा कर कैदियों के लिए उपयोगी सामग्री भेंट की। इस दौरान जेल के डिस्पेंसरी को दो कुर्सियां और एक पेशेंट स्टूल सौंपा गया। यह सामग्री रोटेरियन सोनिया ब्रागटा के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई। क्लब के अनुसार, इन सुविधाओं से जेल में उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। महिला कैदियों के स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए क्लब की ओर से एक महीने की सैनिटरी नैपकिन की सप्लाई भी दी गई। क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन पूजा गोयल ने बताया कि यह पहल महिला कैदियों की स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में छोटा लेकिन अहम कदम है। उन्होंने कहा कि कैदियों का जीवन भी समाज का हिस्सा है और उनकी बुनियादी ज़रूरतों का ख्याल रखना मानवीय जिम्मेदारी है।

इस मौके पर रोटेरियन सोनिया ब्रागटा के साथ रोटेरियन कर्तिका बेरी, सीमा शर्मा, माला मेयर और पूजा गोयल भी मौजूद रहीं। सभी ने संयुक्त रूप से जेल प्रशासन के सहयोग से यह सेवा परियोजना पूरी की। क्लब का कहना है कि वह आगे भी समाजहित में ऐसी गतिविधियां करता रहेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में रोटरी क्लब शिमला हिल क्वीन लगातार सक्रिय है। क्लब का मानना है कि छोटी-छोटी कोशिशें भी बड़ा बदलाव ला सकती हैं। इस पहल को जेल प्रशासन ने भी सराहा और क्लब का आभार व्यक्त किया। क्लब सदस्यों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कैदियों के कल्याण हेतु प्रयास जारी रहेंगे।

Related posts