RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

स्वच्छ वातावरण से कार्य क्षमता में होती है वृद्धि : शशिपाल शर्मा

भोरंज/शिमला 29 अगस्त 2025 (RHNN) : एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां मिनी सचिवालय कार्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर सचिवालय के प्रांगण तथा आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। एसडीएम ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और नागरिकों को भी बेहतर सेवाएं मिलती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय आने वाले प्रत्येक नागरिक को साफ-सुथरा माहौल मिले, यह सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है।

उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय का भवन काफी बड़ा है और इस तरह के बड़े भवनों के कई कोनों में लोगों की आवाजाही कम होने के कारण अक्सर कचरा इकट्ठा हो जाता है और बरसात में पानी भी जमा हो जाता है। कई बार घास भी उग जाती है, जिससे भवन की हालत खराब हो जाती है। इसे रोकने के लिए मिनी सचिवालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और भविष्य में हर तीन महीने के बाद इस तरह का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को आयोजित किए गए अभियान के दौरान कार्यालय परिसर की सफाई के साथ-साथ कचरा निपटान, जल निकासी के स्थानों की सफाई तथा हरियाली को संरक्षित करने का भी संदेश दिया गया। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से कार्यालय को स्वच्छ और व्यवस्थित रखेंगे तथा आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

Related posts