शिमला 11 सितम्बर 2025 (RHNN) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसुम्पटी में वीरवार को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं जिला रेडक्रॉस शाखा शिमला के संयुक्त तत्वावधान में जूनियर रेडक्रॉस के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।प्रशिक्षण शिविर में राज्य रेडक्रॉस के मास्टर ट्रेनर डॉ. किमी सूद और डॉ. गंगा शर्मा ने विद्यार्थियों को कृत्रिम श्वसन (CPR), रक्तस्राव रोकने की विधियां, जलने एवं हड्डी टूटने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्य रेडक्रॉस के JRC/YRC समन्वयक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्राथमिक उपचार का ज्ञान छात्रों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है। इससे न केवल वे आपातकालीन स्थिति में आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि समाज सेवा की भावना भी मजबूत होती है। विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों को ऐसे प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यह युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अहम कदम है। इस प्रशिक्षण शिविर में जूनियर रेडक्रॉस के करीब 50 छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया और इसे बेहद लाभकारी अनुभव बताया।