RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

चमियाणा अस्पताल में पहली बार फ्री फिबुला फ्लैप से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण

शिमला 17 सितंबर 2025 (RHNN) : अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा, शिमला ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। संस्थान के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने पहली बार फ्री फिबुला फ्लैप तकनीक से एक मरीज का जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया है। कांगड़ा जिले के थरोट गांव के 53 वर्षीय विक्रम सिंह को वर्ष 2016 में जबड़े का कैंसर हुआ था। ऑपरेशन और रेडियोथेरेपी के बाद जबड़े की हड्डी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और करीब एक साल पहले उसे निकालना पड़ा था। इसके बाद भी मरीज को मवाद, मुँह खोलने में कठिनाई, खाने-पीने में दिक्कत और चेहरे की विकृति जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। करीब नौ घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने मरीज की टांग की फिबुला हड्डी का हिस्सा लेकर माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से नया जबड़ा तैयार किया और उसे गले की सूक्ष्म नसों व रक्त वाहिकाओं से जोड़ दिया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज अब स्वस्थ है।

इस सर्जरी में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. नितिन कश्यप, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. निपुण शर्मा, डॉ. पुष्पिंदर सिंह, डेंटल सर्जरी से डॉ. रंगीला राम, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. विक्रम टक्कर, डॉ. मनोज मैटान और आईसीयू से डॉ. रविकांत डोगरा की टीम शामिल रही। वहीं स्टाफ नर्स रामेश्वरी कंवर, सर्वोच्च शक्ति, दामिनी, शिल्पा, पूजा और ओटीए दिनेश पाठक ने भी अहम सहयोग दिया। संस्थान ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के लिए मील का पत्थर है। अब जबड़े की बीमारी या कैंसर से प्रभावित मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह तकनीक कैंसर, चोट या रेडियोथेरेपी से प्रभावित जबड़े वाले मरीजों के लिए नई उम्मीद है।

Related posts