शिमला 17 सितंबर 2025 (RHNN) : राजधानी टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी जिला शिमला की ओर से बुधवार को क्योंथल कॉम्पलेक्स खलीनी में चालक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान जितेंद्र ठाकुर ने की, जबकि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा मुख्य अतिथि रहे। खलीनी वार्ड के पार्षद चमन प्रकाश भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कमेटी ने टैक्सी मैक्सी चालकों की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन तत्काल प्रभाव से दिया। कार्यक्रम में जिला की 45 यूनियनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें ब्लड बैंक प्रमुख रिपन से डॉ गंगा शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं। वहीं, थैलेसीमिया एनजीओ की प्रमुख वंदना कुठियाला और रजनी सूद ने भी विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय ठाकुर, जिला कोऑर्डिनेटर नरेंद्र ठाकुर, जिला प्रभारी संजू कुमार, सचिव संदीप कंवर, उपप्रधान अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष ललित कुमार, सह-कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न यूनियनों के प्रधान और सदस्य उपस्थित रहे।