RHNN
Uncategorizedकिड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

शिमला के आयान, आरारत्रिका और मंडी की एंजिलियाना ने जीते खिताब

शिमला 20 सितंबर 2025 (RHNN) : इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में चल रही चौथी हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए।ब्वॉयज अंडर-13 वर्ग के फाइनल में शिमला के आयान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलन के दलजीत को 12-10, 15-13, 11-8 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में आयान ने शिमला के अद्वय ब्राम्टा को 3-2 से हराया था, जबकि दलजीत ने शिमला के अंशवीर पर 3-0 से जीत दर्ज की थी।

गर्ल्ज अंडर-15 वर्ग के फाइनल में शिमला की आरारत्रिका ने शिमला की ही आधया द्विवेदी को 3-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में आधया ने कांगड़ा की रुद्रांशी को 3-0 से और आरारत्रिका ने सोलन की वैदेही को 3-1 से मात दी थी।गर्ल्ज अंडर-13 वर्ग के फाइनल में मंडी की एंजिलियाना ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सोलन की आहाना को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इस वर्ग के सेमीफाइनल में आहाना ने शिमला की गीतांजलि को 3-2 से और एंजिलियाना ने सोलन की वैदेही को 3-0 से हराया था।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ के प्रेस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को हुए अंडर-11 वर्ग के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में न्यायाधीश विपिन नेगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।इस अवसर पर एडिशनल एडवोकेट जनरल यशवर्धन चौहान, आदिश राणा, सोमनाथ प्रामनिक, यशपाल राणा, अलकेश सैनी, अभय लखनपाल, जसवंत गांगटा, माधव सिंह व अरबिंद तंवर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related posts