RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

आर.के.एम.वी. में डिजिटल भविष्य के लिए ए.आई. पाठ्यक्रम का उद्घाटन

शिमला, 28 अक्टूबर (RHNN) : राजकीय कन्या महाविद्यालय (आर.के.एम.वी.), शिमला, हिमाचल प्रदेश का पहला कॉलेज बन गया है, जहाँ सी-डैक पेस, पुणे के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस पाठ्यक्रम का शुभारंभ आज महाविद्यालय की उप-प्राचार्या सुश्री कार्तिक श्री मृ‍त्युंजय चौहान की उपस्थिति में किया गया।

यह पहल स्नातक स्तर पर उन्नत तकनीकी शिक्षा को एक नया आयाम प्रदान करती है। ए.आई. पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मशीन लर्निंग, डाटा एनालिसिस और ऑटोमेशन जैसी आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्रदान करना है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके। छात्राओं को इस पाठ्यक्रम के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण और वास्तविक जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोगों का अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. राजेश आज़ाद, तथा डॉ. इशिता चौहान, श्रीमती सोनिका और श्रीमती अनीता भी उपस्थित रहीं। सी-डैक की ओर से श्री विनेश भूरिया, जो हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अधिकृत क्षेत्रीय समन्वयक हैं, कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनके साथ श्री गौरव पॉल, श्री विजय सिंह और श्री वरुण गुलरिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related posts