RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

नई सरकार की पहली कैबिनेट 13 जनवरी को

शिमला-11 जनवरी (rhnn) : मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नई सरकार की पहली कैबिनेट 13 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आयोजित होगी। नई सरकार की पहली कैबिनेट का जनता बेसब्री से इन्तजार कर रही है। कांग्रेस पहली कैबिनेट में ही ओपीएस (OPS) देने का वादा कर चुकी है। वहीं प्रदेश के हजारों युवाओं को नौकरियां देने का भी वादा कांग्रेस ने अपने चुनाव के घोषणा पत्र में किया था। वहीं कांग्रेस पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने का वादा भी किया है। अपने घोषणा पत्र में यह भी जिक्र किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में 300 यूनिट बिजली फ्री देने पर भी निर्णय लिया जाएगा।मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद हालांकि अभी मंत्रियों को विभाग नहीं सौंपे गए है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल की बैठक से पहले विभागों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।

Related posts