RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़

शिमला के कोटखाई में पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी

शिमला-08 मार्च (rhnn) : शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला पुलिस ने कोटखाई के टिकरी में सड़क किनारे एक दुकान से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी है। इस छापेमारी में कुल 78 पेटी (936 बोतल) अंग्रेजी और देशी शराब एवं बीयर बरामद की है। पुलिस ने थाना कोटखाई में इस मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts