RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

HRTC चालक भर्ती के ड्राइविंग टेस्ट 17 अप्रैल से 25 मई तक होंगे तारादेवी में होंगे

शिमला-12 अप्रैल (rhnn) : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की ओर से चालक (अनुबंध) पद की भर्ती (शिमला मंडल) के प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट 17 अप्रैल से 25 मई के बीच होंगे। एचआरटीसी की तारादेवी कार्यशाला में सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। एचआरटीसी शिमला मंडल के मंडलीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शिमला मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और जो पात्रता पूरी करते हैं उन्हें डाक के माध्यम से बुलावा पत्र (कॉल लेटर) भेजे हैं। अभ्यर्थियों के ड्राइविंग टेस्ट निर्धारित तारीख पर ही लिए जाएंगे। इसमें अगर किसी अभ्यर्थी को कॉल लेटर प्राप्त नहीं हुआ है तो वह 0177-2812328 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts