शिमला-17 अप्रैल. नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को दो और वार्डों से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की ओर से जारी की गई सूची में दोनों अनारक्षित वार्डों भराड़ी और कैथू वार्ड में से महिला। उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाया है। भराड़ी वार्ड से भाजपा ने मीना चौहान उर्फ मीनू को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि कैथू वार्ड से कमलजीत उर्फ ज्योति को मैदान में उतारा है। बता दें कि भराड़ी वार्ड से मीना चौहान कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रही थी लेकिन वहां कांग्रेस ने अपने पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब मीना चौहान ने भाजपा से टिकट पाकर जितेंद्र चौधरी की मुश्किलें बढ़ा दी ।
नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में 10 वार्डों के प्रत्याशियों मि सूची जारी की है लेकिन अभी भी 8 वार्डों में पेंच फंसा हुआ है।