RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

ई-तिपहिया वाहनों के 2,000 परमिट किए जाएंगे जारी

शिमला 15 अगस्त 2025 (RHNN) : तंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनाने का संकल्प लिया है। जनजातीय क्षेत्रों में 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक के सोलर प्रोजैक्ट के लिए पांच प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और गैर जनजातीय क्षेत्रों में चार प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बनने वाली बिजली की खरीद राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा की जाएगी जिससे युवाओं के लिए निश्चित आय के स्रोत भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए 61 करोड़ रुपये तथा बेरोजगार युवाओं के 2000 ई-थ्री-व्हीलर टैक्सी के परमिट जारी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है। सरकार गाय के दूध को 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध को 61 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद रही है। प्राकृतिक तरीके से उगाई गई मक्की 40 रुपये प्रति किलोग्राम, गेहूं 60 रुपये प्रति किलोग्राम, कच्ची हल्दी 90 रुपये तथा जौ 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जा रही है। उन्होेंने कहा कि अपनी एक और चुनावी गारंटी को पूरा करते हुए सरकार ने पशु पालकों से गोबर की खाद 300 रुपये प्रति क्वंटल की दर से खरीदना शुरू कर दिया है। बागवानों की खुशहाली के लिए भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। प्रदेश यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया गया है और एमआईएस योजना के तहत सेब, किन्नू, मालटा और संतरा को 12 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से और गलगल को 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से जबकि आम की खरीद 12 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वनों भूमि पर पौध रोपण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये के प्रावधान से राजीव गांधी वन संवर्धन योजना शुरू की है, जिसमें महिला मंडलों और युवक मंडलों को शामिल किया गया है। महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 59 वर्ष की 2,96,279 पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिला के चम्याणा अस्पताल में रॉबोटिक सर्जरी शुरू की गई है और इसे शीघ्र ही अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में भी आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा भी की। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमा पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, जिसके तहत देश और प्रदेश के पर्यटक अब चीन सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में भ्रमण कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से शिपकी-ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने का भी आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने शिमला के जुब्बल निवासी फलाइट लैफ्टिनेंट अर्शवीर ठाकुर को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शौर्य के परिचय के लिए वीर चक्र से सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत ने अपनी वीरता से पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है। इस आपरेशन में अर्शवीर ने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर भूमि है। देश का पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों केे बलिदान को याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि दीं। मुख्यमंत्री ने सरकाघाट में नया बस अड्डा के निर्माण, नागरिक अस्पताल सरकाघाट में बिस्तरों की क्षमता को 100 से बढ़ाकर 150 करने और शिव मंदिर के निकट पार्किंग के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।

Related posts