RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

वाहनों पर बढ़ाए गए विशेष पथकर में आधे से ज्यादा कटौती, अधिसूचना जारी

शिमला-02 नवंबर (rhnn) : प्राकृतिक आपदा से उभर रहे हिमाचल ने पर्यटकों के लिए विशेष राहत दी है। प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों से पर्यटकों को लेकर आने वाले वाहनों पर बढ़ाए गए विशेष पथकर में आधे से ज्यादा कटौती कर दी है। परिवहन विभाग ने बुधवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी की है। काफी समय से विशेष पथकर की दरें बढ़ाने का विरोध हो रहा था। पंजाब व हरियाणा के ऑपरेटर ने वाहनों को हिमाचल भेजने से इन्कार कर दिया था।

बता दें कि ऑपरेटर इस सिलसिले में मुख्यमंत्री सुखिंवदर सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिले थे। प्रदेश के होटल कारोबारी भी मुख्यमंत्री से मिले थे, इसे कम करने की मांग की थी। अन्य राज्यों से आने वाले कांट्रैक्ट कैरेज और आल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले वाहनों में 13 से 22 सीटर वाहनों को प्रतिदिन 500, तीन दिन के लिए 1000, और एक सप्ताह के लिए 2000 रुपये टैक्स देना होगा। 23 से अधिक सीट वाले वाहन व बसों के लिए प्रतिदिन 1500, तीन दिन के लिए तीन हजार और एक सप्ताह के लिए छह हजार रुपये का भुगतान करना होगा।

Related posts

02:33