RHNN
Uncategorizedकरियरट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों की कायाकल्प के लिए उठाए प्रभावी कदम : लखनपाल

बड़सर/शिमला-01 जनवरी (rhnn) : विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और सरकारी स्कूलों की कायाकल्प के लिए बहुत ही प्रभावी कदम उठाए हैं। आने वाले समय में इनके अच्छे परिणाम आएंगे।

इंद्र दत्त लखनपाल ने समारोह के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अपने विचार रखने वाले तीन विद्यार्थियों महक, मोहित और आरव शर्मा को विशेष रूप से पुरस्कृत करते हुए 500-500 रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले प्रधानाचार्य बलवीर सिंह ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Related posts