शिमला 22 अगस्त 2025 (RHNN) : आरकेएमवी कॉलेज, शिमला के वाणिज्य विभाग की ओर से छात्राओं के लिए शुक्रवार को कराधान, सुशासन और महिला सशक्तिकरण विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राज्य कर एवं आबकारी विभाग, कार्ट रोड-कम-एनफोर्समेंट की सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी, जिला शिमला पूनम ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या अरुणिता सक्सेना ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया। व्याख्यान के पहले सत्र में पूनम ठाकुर ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम और इसके विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके अनुपालन से व्यापार, समाज और शासन की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। इसी क्रम में उन्होंने सुशासन की परिभाषा और महत्व को सरल भाषा में समझाया और कहा कि सुशासन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
दूसरे सत्र में उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल समान अवसर पाने का नाम नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रक्रिया है। उन्होंने छात्राओं को जीवन में दृढ़ता और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की संकाय सदस्य शिवानी सूद, हर्ष ठाकुर, डॉ. नीरज शर्मा और रवीन्द्र सहित अन्य प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछकर पूरे सत्र को रोचक बना दिया।