RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

पर्यावरण संतुलन हेतु स्कूली बच्चों ने किया वृक्षारोपण

शिमला 23 अगस्त 2025 (RHNN) : वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ वातावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। पेड़ पौधे अनमोल आभूषण होते हैं, उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है इसके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं साथ ही उनकी रक्षा करें। ग्राम पंचायत बरमू केल्टी में DAV ALUMNI ASSOCIATION LAKKAR BAZAR शिमला द्वारा वृक्षारोपण किया गया । एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं, चाहे कोई दवा हो कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पति से जुड़ी हुई होती है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सतीश सागर, वाइस प्रधान S.N कपूर, ज्वाइंट सेक्रेटरी रमेश गंगोत्रा, पूर्व न्यायाधीश श्री अरुण गोयल, सेवानिवृत डॉक्टर R S PATHANIA, ग्राम पंचायत बरमू केल्टी के उप प्रधान सुदेश बौद्ध, स्वच्छता समिति के सदस्य पुष्पिंदर ठाकुर, वन रक्षक प्रीति शर्मा, वन मित्र अदिति कश्यप तथा DAV SCHOOL लक्कड़ बाजार के हरदेव देस्टा छात्र शिवम, सौरव, अर्पित, कार्तिक, आदित्य जसवाल, सुरांश, कनव, आदित्य कुमार, कुणाल गुप्ता, देवांश, संस्कार पणिक, तनिष्क ने वृक्षारोपण किया।

Related posts