शिमला 29 अगस्त, 2025 (RHNN) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, आपदा प्रभावित ज़िलों के उपायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने श्री मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाकर प्राथमिकता से उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने चंबा पहुंच चुके लोगों को बसों के माध्यम से गंतव्य स्थानों तक पहुँचाने के लिए कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने भरमौर व चंबा में रुके लोगों को रहने व खाने के लिए उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया है कि यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित निकालकर उनके घरों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार से समन्वय किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने लाहौल और स्पीति, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और किन्नौर के उपायुक्त को वैकल्पिक मार्गों को खोलने, सिस्सू से पर्यटकों को बाहर निकालने व दूरदराज फंसे लोगों तक राशन आदि पहुँचाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के इस कठिन समय में पूरा प्रशासन सुविधाओं की बहाली, यातायात सुनिश्चित करने एवं राहत- बचाव कार्य के लिए लगा हुआ है। आने वाले दिनों में भी अनेक जगह पर येलो अलर्ट है इसलिए यात्रा में सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करें।