RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

निगम की इकाइयों का निजीकरण कर्मचारियों के हितों के विपरीत : हुकमराम

शिमला 01 सितम्बर 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को शिमला में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हुकमराम ने की। इसमें पर्यटन विकास निगम कर्मचारियों से जुड़े दो अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग उठाई गई।

कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया कि निगम की इकाइयों का निजीकरण या ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस पर हस्तांतरण कर्मचारियों के हितों के विपरीत है। संघ ने याद दिलाया कि 17 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि कुल 13 में से 6 इकाइयाँ – सरवरी (कुल्लू), लेक व्यू (बिलासपुर), होटल चांशल (रोहरू), एप्पल ब्लॉसम (फागु), ममलेश्वर (चिण्डी) आदि को निजीकरण से बाहर रखा जाएगा। लेकिन 28 अगस्त 2025 को जारी आदेशों में इन इकाइयों की बुकिंग नवम्बर से बंद करने का निर्देश जारी हुआ है।
इससे यह आशंका गहरा गई है कि सभी इकाइयों को निजी हाथों में सौंपा जा सकता है। संघ ने इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए सरकार से पूर्व आश्वासन का पालन करने की मांग की है।

दूसरा मुद्दा शिमला कार्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय का दर्जा देने का रहा। संघ ने कहा कि निगम मुख्यालय के धर्मशाला स्थानांतरण के समय प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि शिमला कार्यालय को क्षेत्रीय दर्जा दिया जाएगा, ताकि वे कर्मचारी जो स्वास्थ्य कारणों से या पारिवारिक परिस्थितियों के चलते धर्मशाला नहीं जा सकते, वहीं काम कर सकें। खासकर वे कर्मचारी जो आईजीएमसी शिमला में इलाज करा रहे हैं अथवा शीघ्र सेवानिवृत्त होने वाले हैं।संघ ने सरकार और प्रबंधन से आग्रह किया है कि इन दोनों मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निगम व कर्मचारियों के हित में शीघ्र निर्णय लिया जाए।

Related posts