सोलन/शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुनिहार क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर धनीराम उर्फ गलू (72 वर्ष) निवासी गांव जाडली, तहसील व जिला सोलन को भारी मात्रा में अफीम व चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से कुनिहार, सुबाथू और अर्की-दरलाघाट क्षेत्र में नशे की तस्करी कर रहा था तथा सुनियोजित तरीके से युवाओं को पक्का ग्राहक बनाकर नशा सप्लाई करता था। हाल ही में सायर मेले के दौरान उसकी गतिविधियां बढ़ने की सूचना मिली थी।
पुलिस की 16 सदस्यीय टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कल तड़के स्वतंत्र गवाहों सहित आरोपी के घर व दीपक भोजनालय/होमस्टे में दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी के मकान से 1.624 किलो अफीम और 1.622 किलो चरस बरामद हुई। नशे को आरोपी ने बड़ी शातिरता से लकड़ी की पैनलिंग, किचन कपबोर्ड और सोफे के अंदर छुपा रखा था, जिस पर भगवान की तस्वीर लगाई गई थी। मौके से दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दो मादक पदार्थ अधिनियम और दो भारतीय दंड संहिता की धाराओं (498A व महिला से छेड़छाड़) से जुड़े हैं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह भी सामने आया है कि आरोपी ने नशे के कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित कर रखी है, जिसकी जांच जारी है।