RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

आर.के.एम.वी. में अंतर-महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज

शिमला, 06 नवम्बर (RHNN) : शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग की शुरुआत वीरवार को हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरीता सक्सेना ने की। प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 महाविद्यालयों से 127 खिलाड़ी 61 छात्राएं व 66 छात्र भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर शिमला शहरी के विधायक हरीश जनार्था मुख्य अतिथि रहे, जबकि नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर उमा कौशल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहीं। प्राचार्या डॉ. सक्सेना ने कहा कि ताइक्वांडो न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ाता है, बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास विकसित करने में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल की भावना व अनुशासन को बनाए रखने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि हरीश जनार्था ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को अपने कौशल को निखारने और खेल में आगे बढ़ने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से हार-जीत से परे खेलभावना को प्राथमिकता देने की अपील की। प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबलों में महिला वर्ग में आर.के.एम.वी. की वैशाली भंडारी और धर्मशाला की दिव्या विजयी रहीं। पुरुष वर्ग के 58 किलोग्राम भार वर्ग में संजौली कॉलेज के रोहित ने स्वर्ण, कोटशेरा के अमित ठाकुर ने रजत, जबकि सोलन के सुजल और देहरी कॉलेज के मुकुल ने कांस्य पदक हासिल किए। महिला 46 किलोग्राम वर्ग में राजगढ़ की महक ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया। आयोजन में हि.प्र. विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चौहान सहित खेल विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। आयोजन सचिव डॉ. जितेंद्र ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया

Related posts