RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सेब से लदा ट्रक पलटा, दो की मौत

शिमला-09 अगस्त (rhnn) : राजधानी शिमला के उपनगर ढली में एक और सड़क हादसा पेश आया है, जहां सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक की चपेट में आने से पिकअप समेत तीन से चार गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर मशोबरा बाइफरकेशन के समीप हुआ। ट्रक अप्पर शिमला से सेब लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने पिकअप को घसीटते हुए लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया। इस हादसे के बाद मशोबरा सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। पुलिस की टीम मौके पर है।

एसएचओ ढली विरोहन नेगी ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इनकी शिनाख्त की जा रही है। लंबा जाम लगने के कारण पुलिस ने ​​​​​​​सुन्नी, तत्तापानी, अलसिंडी व करसोग की बसें वाया घणाहट्टी डायवर्ट कर दी है।​​​​​​​

Related posts