शिमला 25 सितंबर 2025 (RHNN) : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पर्यटन) द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले पर्यटन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के समन्वयक प्रो. नितिन व्यास हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों में पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और सतत पर्यटन के सिद्धांतों को प्रोत्साहित करना है। 19 सितंबर से शुरू हुए कार्यक्रम का शुभारंभ खेल प्रतियोगिता के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रो. हरि सिंह, अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग मुख्यातिथि रहे। साथ ही भारतीय सेना के कर्नल राकेश शर्मा, निदेशक प्रो. सोनिया खान, प्रो. सुषमा रेवाल, प्रो. चंद्र मोहन परशीरा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने क्रिकेट, शतरंज, कैरम जैसे खेलों में भाग लिया। आज आयोजित हेरिटेज विजिट और ड्राई फूड प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हेरिटेज विजिट में 45 छात्रों ने मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास का भ्रमण किया। ड्राई फूड प्रतियोगिता में श्री सुशील शर्मा, GMHR कैफे और रेस्टोरेंट के महाप्रबंधक ने जज के रूप में भोजन का मूल्यांकन किया। पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत 29 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व समापन समारोह विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित किया जाएगा।