RHNN
एजुटेन्मेंटकरियरनारी शक्तियुवात्मालोकमंच

आस्था शर्मा की उपलब्धि से समस्त समाज और विशेष तौर पर युवा प्रेरित होंगे :मुख्यमंत्री

शिमला-13 मार्च (rhnn) : राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में विजेता रही आस्था शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। मुख्यमंत्री ने आस्था शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आस्था शर्मा को सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के दम पर हिमाचल का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आस्था शर्मा की इस उपलब्धि से समस्त समाज और विशेष तौर पर युवा प्रेरित होंगे।

राजकीय महाविद्यालय संजौली की छात्रा आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ क्षेत्र के लोश्टा गांव से संबंध रखती हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल तथा विधायक नीरज नय्यर भी उपस्थित थे।

Related posts