RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सिलक्यारा टनल से सुरक्षित बाहर निकला मंडी का विशाल

उत्तराखंड/शिमला-28 नवंबर (rhnn) : उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से फंसा मंडी का विशाल सुरक्षित बाहर निकल आया है। विशाल के टनल से बाहर निकलते ही परिवार में खुशी का माहौल है। जैसे ही टीवी पर विशाल की तस्वीर उसके परिजन ने देखी तो वैसे ही परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी स्वयं मौके पर पहुंचे और माता सहित सभी परिजनों को बधाई दी। इस दौरान सुबह से ही आसपास के लोग भी विशाल के घर पहुंचे और पल-पल उसके निकलने के इंतजार में गुजारते रहे। जैसे ही वह बाहर आया तो सभी की आंखें आंसूओं से भर गईं। माता उर्मिला देवी, दादा गर्वधन खुशी से भावुक हो गए। विशाल के घर पर दिवाली जैसा माहौल है घर में जमकर आतिशबाजी की जा रही है। दीवाली के दिन विशाल टनल में फंस गया था जिसके चलते परिवार में दिवाली नहीं मनाई गई थी।

उधर, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी लोगों के सुरक्षित निकलने पर प्रसन्नता व्यक्त करता हूं। 41 व्यक्ति लंबे समय से सिलक्यारा टनल में फंसे हुए थे और आज दुख भरी घड़ी का अंत हुआ है। सुरक्षित निकले सभी लोगों और उनके परिजनों को बधाई। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाले इंजीनियर्स का भी धन्यवाद।

Related posts

22:28