RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

4 सितंबर को बिलासपुर में पेंशनर्स का महासम्मेलन

शिमला 29 अगस्त, 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संघर्ष संयुक्त समिति के तत्वावधान में 4 सितंबर को बिलासपुर में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश के करीब 15 बड़े पेंशनर्स संगठनों के 40 से अधिक पदाधिकारी भाग लेंगे। यह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में होगा।

समिति के सदस्य एवं प्रदेश पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव भूपराम वर्मा ने बताया कि सम्मेलन में सरकार के विरुद्ध एक बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले दो वर्षों से पेंशनरों को वित्तीय लाभ देने में असफल रही है। न तो 13% डीए की किस्त जारी हुई है और न ही चिकित्सा बिलों का समय पर भुगतान हो रहा है। उन्होंने बताया कि समिति के महासचिव इंद्रपाल शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। वहीं शिमला हिंम आंचल पेंशनर्स संघ के महासचिव हरनाम ठाकुर ने भी संघर्ष समिति को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

Related posts