RHNN
Uncategorizedएजुटेन्मेंटकरियरकिड्स कार्नरक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंचसेर-सपाटा

सोमवार को प्रदेश में आए कोरोना के 422 नए मामले, सक्रिय मामले 1762

शिमला-10 अप्रैल (rhnn) : प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को कोरोना के 422 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 424 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1762 पहुंच गई है। आज 5226 सैंपल जांचे गए। सबसे अधिक 126 मामले कांगड़ा में सामने आए इसके अलावा 85 मंडी व 71 संक्रमित हमीरपुर में पाए गए हैं। आज कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है। अभी तक प्रदेश में 4204 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं। सरकार की ओर से लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

उधर,केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड के जवानों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल के दौरान मरीज को एंबूलेंस में अस्पताल तक पहुंचाने के साथ उसका किस तरह से इलाज किया जाना है इसकी रिहर्सल करवाई गई। वही गंभीर मरीजों को किस तरफ से ऑक्सीजन लगाने के बाद मैनेज करना है इससे भी मॉक ड्रिल कि गई। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, दवाइयों व पीपीई किट की खेप को भी जांचा गया, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी।

Related posts