रिकांगपिओ /शिमला 29 अगस्त 2025 (RHNN) : उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत ठंगी में क्षतिग्रस्त सीमावर्ती कुनो चारंग सड़क का निरीक्षण किया तथा चल रहे बहाली कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि लोगों की नकदी फसल विपणन यार्ड में पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो तथा सेना व आईटीबीपी जवानों को शीघ्र राहत मिल सके। जिलाधीश किन्नौर ने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सूर्य बोरस नेगी, ठंगी के उप प्रधान अदित कुमार व पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।