सराज/शिमला 05 सितम्बर 2025 (RHNN) : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोगों की सालों की खून-पसीने की कमाई देखते ही देखते बह गई। जिंदगी लगाकर बनाए घर, सड़कों और पुलों को आपदा अपने साथ बहा ले गई। इसे अपनी आंखों से देखना बेहद पीड़ादायक है, शब्दों में बयां करना असंभव है।
जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के पंडोह की ग्राम पंचायत तान्दी का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि यहाँ पहाड़ी दरकने से लठरली गाता और लाछ गांव में 35 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 8 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से मांग की कि प्रभावितों को शीघ्र राहत और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।